मुक्तसिर है सफर ज़िंदगी का

20 Likes 3 Comments
  • Save

इंतेहां कुछ भी नहीं आदत है आदमी की

होती है होती रहेगी मुखालफत आदमी की

गुनाह फरेब लालच कुफ्र भी है शामिल

फिर किस काम की इबादत आदमी की

खुद के मुफात के लिये अपना बना लिया

बस इतनी सी बची है शराफत आदमी की

कभी कुछ न दिया और उम्मीद पाने की

समझदारी नहीं हिमाकत है आदमी की

आदम से था रिश्ता हैवान कैसे हो गया

किस तरह लिखेंगे रिवायत आदमी की

फिदा चेहरे पे हुआ भूख जिस्म की निकली

ये मोहब्बत और यही इनायत है आदमी की

शायर – बाबू कुरैशी

#updivine #updivineyourvibes

  • Save

You might like

Babu Qureshi

About the Author: Babu Qureshi

I belong from Bhopal, M.P.India. I am Oscar Award Nominee and Grammy Awards Nominee for the first time in 2014. I am also a novel writer, film script writer& member of SWA,Mumbai.

3 Comments

  1. “ढूंढ़ने से तो बशर को खुदा भी मिलता है
    खुदा अगर ढूंढे तो इंसान कहाँ मिलता है।”

    Beautiful poem 🙂

    1. एक मुद्दत से मुझे खुद की तलाश है
      जबकि मेरा पता मेरे ही पास है
      हालात ए ज़िंदगी का मैं ही गुनाहगार नहीं
      जिसने दिया है दर्द कोई अपना खास है
      कल गया था घर उसके शिकवों के वास्ते
      मुस्कुराकर कहा मुझे बहुत एहसास है
      उन्हें सिर्फ एहसास और मैं दुनिया हार गया
      जनाब ये ज़िंदगी है मेरी क्या कोई जुआ ताश है
      हारकर थककर यूं ही नहीं बैठ गया ज़िंदगी से
      लोग समझते हैं कमज़ोर हूं और तबीयत नासाज़ है
      आपने कहा तलाश करने से खुदा भी मिल जाता है
      कई बार पुकारा फरिश्तों ने कहा आसमां क्या इतना पास है
      शायर एन्ड नॉविल राइटर – बाबू कुरैशी

      Thank you so much Ritika ji for your like and comment.

Leave a Reply

1 Share 1.6K view
Share via
Copy link
Powered by Social Snap